Site icon Hindi Dynamite News

Surekha Sikri Dies: नहीं रहीं बालिका वधू की ‘दादी सा’, सुरेखा सीकरी ने दुनिया को कहा अलविदा

बालिका वधू सहित कई शो और फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का आज सुबह निधन हो गया है। वह 75 साल की थीं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Surekha Sikri Dies: नहीं रहीं बालिका वधू की ‘दादी सा’, सुरेखा सीकरी ने दुनिया को कहा अलविदा

मुंबईः अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया है। वह 75 साल की थीं। उनके मैनेजर ने इसकी पुष्टि की है। सुरेखा लंबे समय से बीमार चल रही थीं। उनकी मैनेजर ने इस बात की पुष्टि की है।

कार्डियक अरेस्ट की वजह से एक्ट्रेस ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस बात की पुष्टि एक्ट्रेस के मैनेजर ने की है। सुरेखा पिछले लंबे समय से बीमारी थीं। इससे पहले भी साल नवंबर 2018 में सुरेखा सीकरी को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। जिसकी वजह से वह पैरालाइज्ड हो गई थीं। वह शूटिंग के दौरान ही गिर पड़ी थीं। इसके बाद साल 2020 में फिर से ब्रेन स्ट्रोक की शिकार हुई थीं। उस वक्त उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। उनके परिवार के सभी सदस्य इस वक्त उनके पास मौजूद हैं। परिवार ने इस वक्त प्राइवेसी मांगी है।

बता दें कि सुरेखा सिकरी तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं हैं। 1971 में सुरेखा ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन की थी।

Exit mobile version