Site icon Hindi Dynamite News

Nirbhaya Case: मुकेश की याचिका की त्वरित सुनवाई का सुप्रीम कोर्ट का संकेत

उच्चतम न्यायालय ने दया याचिका खारिज किए जाने के खिलाफ निर्भया कांड के गुनाहगार मुकेश की याचिका की त्वरित सुनवाई का सोमवार को संकेत दिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nirbhaya Case: मुकेश की याचिका की त्वरित सुनवाई का सुप्रीम कोर्ट का संकेत

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने दया याचिका खारिज किए जाने के खिलाफ निर्भया कांड के गुनाहगार मुकेश की याचिका की त्वरित सुनवाई का सोमवार को संकेत दिया।

यह भी पढ़ें: निर्भया के दोषी पवन की अपील पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मुकेश की वकील वृंदा ग्रोवर को मामले का विशेष उल्लेख मैंशनिग अधिकारी के समक्ष करने की सलाह दी।

वकील वृंदा ग्रोवर ने न्यायालय से जल्द सुनवाई की मांग की थी। उन्होंने कहा कि एक फरवरी के लिए डेथ वारंट जारी किया गया है।

इस पर न्यायमूर्ति बोबडे ने कहा कि वह मेंशनिंग रजिस्ट्रार के पास जाए। उन्होंने कहा कि अगर किसी को एक फरवरी को फांसी होनी है तो इसकी जल्द सुनवाई शीर्ष अदालत की अहम प्राथमिकता होगी।

गौरतलब है कि साल 2012 में हुए निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में मौत की सजा पाए दोषियों में से एक मुकेश ने शनिवार को न्यायालय में अर्जी दायर कर राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज किए जाने की न्यायिक समीक्षा का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें: निर्भया के दोषियों को पटियाला हाउस कोर्ट ने जारी किया नया डेथ वारंट, अब इस दिन होगी फांसी 

अर्जी दोषी मुकेश कुमार सिंह (32) की ओर से दायर की गई है जिसकी दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गत 17 जनवरी को खारिज कर दी थी। (वार्ता)

Exit mobile version