Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: पुलिस अधीक्षक ने महकमे में किया बड़ा फेरबदल, जानें पुलिस लाइन से किसे मिली थाने की कमान

महराजगंज जनपद में पुलिस अधीक्षक ने 2 निरीक्षक, 4 उपनिरीक्षक, 16 हेड कॉन्स्टेबल व 28 कॉन्स्टेबल का तबादला किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक ने महकमे में किया बड़ा फेरबदल, जानें पुलिस लाइन से किसे मिली थाने की कमान

महराजगंजः पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 2 निरीक्षक, 4 उपनिरीक्षक, 16 हेड कांस्टेबिल व 28 कांस्टेबिलों का तबादला किया है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षक शशिनाथ को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि चुनाव सेल में तैनात निरीक्षक देवेंद्र लाल को भी क्राइम ब्रांच का दायित्व मिला है।

इसके अलावा महिला उपनिरीक्षक मीनामणि त्रिपाठी को पुलिस लाइन से कोतवाली, उपनिरीक्षक विजय यादव को मीडिया सेल से चौकी प्रभारी सम्पतिहा बनाया गया है। चौकी प्रभारी सम्पतिहा उपनिरीक्षक भागवत चौधरी को मीडिया सेल, थाना नौतनवा के उपनिरीक्षक ऋतिक पाण्डेय को फील्ड यूनिट भेजा गया है। 

हेड कॉन्स्टेबलोंके तबादले
एसपी ने कुल 16 हेड कॉन्स्टेबलों के तबादले किए हैं। श्यामदेउरवा के हेड कांस्टेबिल सुनील कुमार राव को थाना ठूठीबारी, नंदकिशोर मौर्या को श्यामदेउरवा से सीसीटीएनएस थाना बरगदवा, उभय कुमार मिश्रा को फरेंदा से हेड मुंशी श्यामदेउरवा बनाया गया है। वीरेंद्रम कुमार को श्यामदेउरवा से हेड मुंशी फरेंदा, सुरेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से थाना श्यामदेउरवा, जितेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से परसामलिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राजेश यादव को पुलिस लाइन से थाना घुघली, विरेंद्र मौर्या को श्यामदेउरवा से जनसुनवाई सेल का स्थानान्तरण निरस्त, चंद्रसेन शाह को परसामलिक से थाना भिटौली, हरिनाथ मिश्र को घुघली से कोठीभार, पंकज चौहान को चौक से निचलौल भेजा गया है। विनोद कन्नौजिया को यूपी 112 महराजगंज से न्यायालय सुरक्षा, आशुतोष सिंह को कोतवाली से अंगुष्ठ छाप, विश्वजीत पांडेय को पुलिस लाइन से सोहगीबरवा, प्रिया सिंह को पुलिस लाइन से थाना कोल्हुई, सुनील कुमार को पुलिस लाइन से थाना परसामलिक तबादला किया है। 

कॉन्स्टेबलों के स्थानान्तरण  
पुलिस अधीक्षक ने 28 कॉन्स्टेबलों के स्थानान्तरण किए हैं। प्रदीप चौहान को श्यामदेउरवा से सीसीटीएनएस बरगदवा, विजय कुमार को पुलिस लाइन से सीसीटीएनएस श्यामदेउरवा, धर्मेन्द्र यादव को ठूठीबारी से श्यामदेउरवा भेजा गया है। मनीष यादव को श्यामदेउरवा से पुलिस लाइन, हरिकेश को भिटौली से पुलिस लाइन की राह दिखाई गई है। पंकज यादव को पुलिस लाइन से श्यामदेउरवा, बृजेश गौड को घुघली से यूपी 112 का स्थानांतरण निरस्त, पीयूष यादव को नौतनवा से चौक, विनय को पनियरा से भिटौली, मनीष गौड को पुलिस लाइन से घुघली भेजा गया है।

आशुतोष राय को पुलिस लाइन से भिटौली, विनोद चौहान को पुरंदरपुर से सोहगीबरवा, हदयराम यादव को एसओजी से नौतनवा, अभय राय को सोनौली से मीडिया सेल, नरेंद्र यादव को पुलिस लाइन से पनियरा, रवि प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से फीडबैक सेल, राहुल कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली, विनय कुमार यादव को पुलिस लाइन से चौक, अंगद यादव को पुलिस लाइन से बरगदवा अटैच किया गया है।

रवि कुमार को कार्यालय क्षेत्राधिकारी निचलौल से पुलिस लाइन, रंजू कन्नौजिया को पुलिस लाइन से वनस्टाप सेंटर, अनीता पांडेय को पुलिस लाइन से घुघली, उषा कुशवाहा को पुलिस लाइन से सीसीटीएनएस कोठीभार, पिंकी साहनी पुलिस लाइन से कोठीभार, पूजा मौर्या को सोनौली से सीसीटीएनएस सोनौली, प्रियंक गुप्ता को पुलिस लाइन से चौक, रीनू को पुलिस लाइन से फरेंदा थाने से अटैच किया गया है।

Exit mobile version