Site icon Hindi Dynamite News

Up News: पुलिस अधीक्षक ने ली साप्ताहिक परेड की सलामी, पुलिसकर्मियों को दिए कई दिशा-निर्देश

बाराबंकी में रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित परेड ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने साप्ताहिक परेड की सलामी ली। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Up News: पुलिस अधीक्षक ने ली साप्ताहिक परेड की सलामी, पुलिसकर्मियों को दिए कई दिशा-निर्देश

बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ कराई। साथ ही, पुलिसकर्मियों के टर्न आउट की जांच करते हुए अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल का आयोजन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक ने यूपी 112 पीआरवी वाहनों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मानकों के अनुसार सभी आवश्यक उपकरण अपने पास रखें और रिस्पांस टाइम को और बेहतर बनाने के लिए उचित कदम उठाएं। आने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गई और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

परेड के बाद, एसपी दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन्स परिसर का निरीक्षण करते हुए बैरक, व्यायामशाला, सीपीसी कैन्टीन, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, आवासीय परिसर एवं पुलिस लाइन भोजनालय में भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई की स्थिति को चेक किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन पहलुओं पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया।

इसके अलावा, उन्होंने आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों और अभिलेखों की जांच की और उन्हें सही तरीके से रखने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन सौरभ श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version