Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में अपराधों पर लगेगी लगाम, एसपी सोमेन्द्र मीणा ने किया ये खास काम

महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने शनिवार को निचलौल थाने का औचक निरिक्षण किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में अपराधों पर लगेगी लगाम, एसपी सोमेन्द्र मीणा ने किया ये खास काम

महराजगंज: जनपद में अपराध के रोकथाम तथा शांति, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए शनिवार को पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने निचलौल थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, जीडी कार्यालय, महिला एवं साइबर हेल्पडेस्क, आवासीय बैरक, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, आईजीआरएस कार्यालय, बंदीगृह, भोजनालय आदि का बारीकी से अवलोकन किया गया। 

थाने का निरीक्षण करते एसपी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाने पर प्रचलित अपराध रजिस्टर, निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर व अन्य अभिलेखों को चेक किया गया एवं संबंधित अधिकारी और कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

थाने का हवालात चेक करते हुए साफ-सफाई की स्थिति आदि का अवलोकन किया गया एवं आवश्यक निर्देश निर्गत किए गए। थाने में साफ सफाई, रोशनी व निर्माणाधीन भवनों इत्यादि के भी संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। थानों पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारीयों और कर्मचारीयों को सख्त हिदायत दिया गया कि उनसे अपेक्षित समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व सही तरीके से करें।

बीट आरक्षी व मुख्य आरक्षी को अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा भ्रमणशील रहकर वहां के संभ्रांत लोगों से नियमित संपर्क में रहने व क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों तथा आम जन के शिकायतों का विधिक रुप से समयबद्ध निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बॉर्डर के क्षेत्र में निरंतर पीकेट, पैदल गश्त लगाने एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाने के लिए भी निर्देशित किया।

Exit mobile version