नई दिल्ली: आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए आज का ये मैच काफी अहम होने वाला है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आज आईपीएल मुकाबले में प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद का लक्ष्य अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना होगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को पिछले मुकाबले में प्लेऑफ से बाहर हो चुकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। अगर आज के मैच को बेंगलूर की टीम जीत लेती है तो वो प्लेऑफ में पहुंच जायेगी नहीं तो मुश्किलें और बढ़ जायेगा।
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 मैचों में सात बार जीत दर्ज कर चुकी हैं तो वहीं पांच हार का सामना कर चुकी हैं। और 14 अंक के साथ वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं।