Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: पुलिस की नौकरी छोड़ शिक्षक बने थे मृतक सुनील

रायबरेली जनपद के गांव सुदामा पुर थाना गदागंज के मूल निवासी व पिछड़ी जाति के मृतक सुनील होनहार युवक था ।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: पुलिस की नौकरी छोड़ शिक्षक बने थे मृतक सुनील

रायबरेली: जनपद के गांव सुदामा पुर थाना गदागंज के मूल निवासी व पिछड़ी जाति के एक शिक्षक की अमेठी में पत्नी व दो मासूम बच्चों की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक शिक्षक के पिता रामगोपाल ने बताया कि सुनील पहले मेहनत मजदूरी करते हुए पढ़ाई भी करता था। उसने मनरेगा में भी काम किया। भट्ठे पर ईंटें भी पाथीं। ठेके पर लोगों के घर भी बनवाए। दुकान भी खोली थी। काम भी करता था और पढ़ाई भी करता था।

मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा सुनील बहुत मेहनती था। उसे काम में कोई आलस नहीं था। वह परिवार का सबसे होनहार बेटा था। मेहनत का ही नतीजा था कि उसकी पुलिस में नौकरी लग गई थी। वह एक साल तक पुलिस की नौकरी में रहा। पुलिस की नौकरी में उसका मन नहीं लगा तो उसके बाद उसने सरकारी शिक्षक बनने की ठानी और तैयारी कर शिक्षक भर्ती में सफलता हासिल की। 

मृतक के पिता ने रामगोपाल ने बताया कि रायबरेली से उसके लड़का अमेठी अप डाउन करके नौकरी करता था। यहां पर वह लोग भी आए थे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। यह वही लोग थे जो उसे रास्ते में उसके लड़के को परेशान किया करते थे। 

हत्या के मामले में मृतक शिक्षक के पिता ने आरोपी चंदन वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस घटना को लेकर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। 

तहरीर के आधार पर पुलिस ने रायबरेली कोतवाली तेलियाकोट निवासी चंदन वर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
 

Exit mobile version