Site icon Hindi Dynamite News

सुल्तानपुर: लूटकांड के मास्टरमांइड को सताया एनकाउंटर का डर, 24 घंटे में दो बार पेशी

उत्तर प्रदेश में बदमाशो को लगातार एनकाउंटर का डर सता हैं। सुल्तानपुर में सर्राफा लूटकांड के मास्टरमाइंड विपिन सिंह को 48 घंटे में दूसरी बार सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। उसने मीडिया से कहा, मेरा एनकाउंटर हो सकता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सुल्तानपुर: लूटकांड के मास्टरमांइड को सताया एनकाउंटर का डर, 24 घंटे में दो बार पेशी

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बदमाशो को लगातार एनकाउंटर (Encounter) का डर सता हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुल्तानपुर (Sultanpur) में सर्राफा लूटकांड के मास्टरमाइंड (Mastermind) विपिन सिंह (Vipin Singh) को 48 घंटे में दूसरी बार सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। उसने मीडिया से कहा, मेरा एनकाउंटर हो सकता है। 

विपिन अपने को बेगुनाह बताया

शनिवार दोपहर अमहट जिला कारागार से बदमाश विपिन सिंह को ब्रज वाहन से दीवानी न्यायालय लाया गया। उसकी सुरक्षा में दो उप निरीक्षक व चार सिपाही लगे हुए थे। वाहन सीधे दीवानी परिसर के अंदर लाया गया जहां से पुलिस कर्मी उसे लेकर सीजेएम नवनीत सिंह की कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में विपिन अपने को बेगुनाह बताया, उसने कहा हमें इस मामले में फर्जी फंसाया गया है। मेरे पास से कोई बरामदगी नहीं हुई है।

पुलिस ने कोर्ट में कहा कि 13 अगस्त और 16 अगस्त को सर्राफा व्यापारी की दुकान के इर्द-गिर्द विपिन के घूमने की पुलिस को जानकारी मिली थी। वही कोर्ट रूम से बाहर निकलते हुए विपिन ने कहा मेरा एनकाउंटर हो सकता है, मेरे एनकाउंटर की साजिश है। 

बता दे 28 अगस्त को ठठेरी बाजार में सोना व्यापारी भरतजी सोनी की दुकान पर 1.35 करोड़ की लूट हुई थी। इसके अगले ही दिन विपिन सिंह ने रायबरेली में गैंगस्टर के एक मामले में सरेंडर किया था। पुलिस ने विपिन को मास्टरमाइंड मानते हुए रिमांड मांगी जिसपर अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा। 

Exit mobile version