Suicide in UP: नोएडा में डिप्रेशन से ग्रस्त व्यक्ति ने मौत लगाया गले, जानें पूरा मामला

गौतम बुद्ध नगर जिले के मामूरा गांव में रहने वाले 24 वर्षीय एक युवक ने बुधवार रात को पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 July 2023, 5:17 PM IST

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले के मामूरा गांव में रहने वाले 24 वर्षीय एक युवक ने बुधवार रात को पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

ऐसा बताया जा रहा है कि युवक मानसिक तनाव में था।

नोएडा के थाना फेस- तीन के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि उमेश कुमार नाम के युवक ने पंखे से फंसा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि उमेश मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला था और नोएडा में स्थित एक कंपनी में काम करता था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उमेश के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

Published : 
  • 20 July 2023, 5:17 PM IST