Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में कोहरे के साथ गुलाबी ठंड ने दी दस्तक

रायबरेली में आज बुधवार सुबह पड़ी अचानक ठंड व कोहरे के कारण सड़कों के साथ-साथ मोहल्ले में भी विजिबिलिटी कम दिखाई दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली में कोहरे के साथ गुलाबी ठंड ने दी दस्तक

रायबरेली: जनपद में घने कोहरे के साथ -साथ ठंडे की दस्तक ने आम आदमी को सर्दी का अहसास दिला दिया। आज सुबह पड़ी अचानक ठंड व कोहरे के कारण सड़कों के साथ-साथ मोहल्ले में भी विजिबिलिटी कम दिखाई दी। लोगों को सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा था। वाहन चालक लाइट जलाकर धीमी रफ्तार में वाहन चलाते दिख रहे थे। 

जानकारी के अनुसार पहले दिन पड़े कोहरे से अंधेरे जैसा माहौल हो गया था। इसके कारण जबरदस्त ठंड का भी लोगों को एहसास हो रहा था। खासकर सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी दिक्कत उठानी पड़ी । 

अभिभावक अजय कुमार का कहना है कि आज सुबह अचानक पड़ी कोहरे और ठंड ने लोगों को हैरान कर दिया। स्कूल जाने वाले जो बच्चे आधा नवंबर बीत जाने के बाद भी स्वेटर पहन नहीं रहे थे उन्हें अचानक आज स्वेटर आदि की कमी महसूस होने लगी।। साथ ही वाहन चालक को भी सड़क पर चलने मुश्किल हो रही थी। जिसके कारण वहां धीमी गति में वाहन आवागमन कर रहे थे।

फिलहाल इस ठंड की वजह से दिन में पड़ रही गर्मी से लोगों को निजात मिलने की उम्मीद है और रात का समय कोहरा पड़ने से आने वाली फसलों के लिए यह फायदेमंद सिद्ध हो सकती है।

Exit mobile version