Site icon Hindi Dynamite News

UPSC Civil Services Examination 2019 result: झारखंड के छात्रों ने आईएएस की परीक्षा में ऐसे बजाया डंका

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सिविल सेवा परीक्षा-2019 के रिजल्ट के घोषित होने के बाद से हर तरफ इसी की चर्चा चल रही है। इस साल इस एग्जाम में झारखंड के छात्रों ने भी सफलता पाई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UPSC Civil Services Examination 2019 result: झारखंड के छात्रों ने आईएएस की परीक्षा में ऐसे बजाया डंका

नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा-2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल इस एग्जाम में हरियाणा के प्रदीप सिंह ने टॉप किया है। वहीं इस साल झारखंड के छात्रों ने भी सफलता का परचम लहराया है। परीक्षा में प्रदीप सिंह ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा हैं।

यह भी पढ़ें: हरियाणा के प्रदीप सिंह बने IAS टॉपर, पिता हैं पूर्व सरपंच

रांची के रवि जैन को 9वां रैंक मिला है। हजारीबाग के दीपांकर चौधरी ने 42वां रैंक हासिल किया है। हजारीबाग के ही प्रियंक किशोर को इस परीक्षा में 61वां रैंक मिला है। रांची की ही  अनुपमा सिंह ने इस परीक्षा में 90वां रैक हासिल किया है। रांची की डॉ आकांक्षा खलखो प्रथम प्रयास में ही 467वां रैंक प्राप्त की हैं। गोड्डा के कुमार सत्यम को 696वां रैंक मिला है।

यह भी पढ़ें: प्रदीप सिंह नाम के दो लड़कों ने पायी आईएएस की परीक्षा में सफलता, एक को मिला पहला स्थान तो दूसरे को 26वां

बता दें कि इस परीक्षा में बिहार के छात्रों ने भी अच्छी रैंक हासिल की है। सिविल सेवा में इस साल अंतिम रूप से सफल कुल 829 उम्मीदवारों में से सामान्य वर्ग से 304, EWS से 78, ओबीसी से 251, एससी से 129 और एसटी वर्ग से 67 उम्मीदवार अंतिम रूप से सफल घोषित किए गए हैं। इस साल 20 टॉपर में 9 लड़कियां शामिल हैं।

Exit mobile version