दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में तेज आंधी चल रही है। इसके साथ ही कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक धूल भरी आंधी के बाद अगले 2 घंटों के दौरान पूरी दिल्ली और एनसीआर में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
डाइनामइट न्यूज संवाददाता से दिल्ली के लोगों ने मौसम को लेकर बातचीत की। लोगों का कहना है कि आंधी के चलने से काफी राहत मिली है। मगर धूल उड़ने से थोड़ी परेशानी हो रही है। ऐसे में बता दें कि कुछ लोग गमछे से खुद का बचाव करते हुए दिखे।
किसान को हो सकता है नुकसान
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अगर बारिश हुई तो किसानों का काफी ज्यादा नुकसान होगा। मौसम पर सरकार को घेरते हुए बोले कि किसान के नुकासान की भरपाई सरकार भी नहीं करेगी। ऐसे में अगर बारिश हुई तो किसान को ही नुकसान भोगना पड़ेगा।

