Site icon Hindi Dynamite News

कन्नौज में आवारा कुत्तों का आतंक, तीन लोगों को काटकर किया जख्मी

यूपी के कन्नौज में आवारा कुत्तों ने तीन लोगों को काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कन्नौज में आवारा कुत्तों का आतंक, तीन लोगों को काटकर किया जख्मी

कन्नौज: जिले के अलग-अलग गांवों में तीन लोगों को जंगली कुत्तों ने बेरहमी से काटकर घायल कर दिया। चीख पुकार सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और लाठी डंडों से कुत्तों को भगाया। वहीं घायलों को गोद में उठाकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका उपचार शुरू हुआ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गाजीपुर व पनियारे पुरवा गांव में जंगली कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है। कुत्तों ने दो गांव के तीन लोगों को काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। संजीव ने बताया कि रजत अपनी बकरी चरा रहा था और अनुष्का उसके साथ में थी। इस दौरान जंगली कुत्ते आये और दोनों पर हमला कर दिया। 

संतराम ने बताया कि कुत्तों ने उनकी माता रामा देवी को भी काटकर बुरी तरह घायल कर दिया। तीनों लोग अलग-अलग गांव के हैं। तीनों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। इनका कहना है कि जंगली कुत्ते आये दिन हमला कर देते हैं।  हम लोग चीख पुकार न सुनते तो आज हमारे बच्चे और हमारी अम्मा को कुत्ते नोंचकर खा जाते।

Exit mobile version