Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli: रायबरेली में ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश नाकाम, ऐसे टला हादसा

सदर कोतवाली क्षेत्र के चंपा देवी पुल के पास रेलवे ट्रैक पर बड़े पत्थर रखने की सूचना से हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli: रायबरेली में ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश नाकाम, ऐसे टला हादसा

रायबरेली: सदर कोतवाली क्षेत्र के चंपा देवी पुल के पास रेलवे ट्रैक पर बड़े पत्थर रखने की सूचना से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस के आगे मिले पत्थर। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया। शनिवार को थाने में रेलवे अधिकारी द्वारा थाने में तहरीर दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रेलवे अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। शहर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। चंपा देवी पुल के निकट रेलवे ट्रैक पर बड़े पत्थर रख देने पर ट्रेन पलटाने की साजिश की गई।

शुक्रवार की रात लखनऊ यशवंत नगर एक्सप्रेस के लोको पायलट की सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दी। इसके बाद खुद ही ट्रैक पर पत्थर को हटाए और ट्रेन लेकर आगे बढ़े।

लखनऊ से यशवंत नगर जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन 9:50 बजे रायबरेली पहुंचने वाली थी। स्टेशन में कुछ दूर पहले चंपा देवी पुल के निकट ट्रैक पर बड़े  पत्थर दिखे। रायबरेली स्टेशन पहुंचने पर लोको पायलट ने घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। 

बछरावां क्षेत्र के वरिष्ठ खंड अभियंता शुभम श्रीवास्तव ने इस पर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए मध्य रात्रि ही तहरीर शहर कोतवाली में दी। वही अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना की जानकारी देखी जाएगी इसके बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version