Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी खबर: UP Police Exam, गोरखपुर में महिला सिपाही को STF ने उठाया

उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा के बीच यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर में एक महिला कांस्टेबल को उसके घर से उठाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी खबर: UP Police Exam, गोरखपुर में महिला सिपाही को STF ने उठाया

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा (Police Exam) के बीच डाइनामाइट न्यूज़ पर बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ (UP STF) ने गोरखपुर (Gorakhpur) में एक बड़े एक्शन को अंजाम दिया है। अबसे थोड़ी देर पहले यानी शुक्रवार सुबह एसटीएफ ने यूपी पुलिस (UP Police) की एक महिला कांस्टेबल को उसके घर से उठाया है। 

बड़ा खुलासा होने की संभावना 
महिला कांस्टेबल (Lady Constable) के साथ ही यूपी एसटीएफ द्वारा तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है और मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना जतायी जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक महिला सिपाही के मोबाइल (Mobile) में यूपी पुलिस भर्ती के 5 एडमिट कार्ड (Admit Cards) मिले है।

बांसगांव की रहने वाली है कांस्टेबल
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक महिला कांस्टेबल गोरखपुर के बांसगांव की रहने वाली बताई जा रही है। एसटीएफ ने एक सूचना के आधार पर महिला सिपाही को गोरखपुर स्थित उसके घर से हिरासत में लिया और पूछताछ के लिये अपने साथ ले गई। 

निजी सुरक्षाकर्मी को भी उठाया 
महिला कांस्टेबल के अलावा 3 अन्य लडकों को उठाया गया। इन तीनों में एक लड़का दिल्ली का रहने वाला है। दूसरा लड़का ड्राइवर और तीसरा निजी सुरक्षाकर्मी है।

महिला कांस्टेबल की इस समय श्रावस्ती जनपद में तैनाती है और वह गोरखपुर अपने घर आई हुई थी।

जानकारी के मुताबिक जो युवक दिल्ली से गोरखपुर आया था, बताया जाता है कि वह यूपी पुलिस के अभ्यर्थियों से पैसे लेने आया था।

महिला कांस्टेबल समेत सभी चार आरोपियों से एसटीएफ की किसी स्थान पर पूछताछ जारी है।

Exit mobile version