महराजगंजः 6 दिसंबर 2019 को आईसीआईसीआई बस्ती ब्रांच में सरेआम चार बदमाशों ने गन पॉइंट पर 40 लाख रुपए लूटने वाले बदमाश को आज एसटीएफ टीम ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।
सोमवार की सुबह एसटीएफ गोरखपुर और बस्ती पुलिस की टीम ने सोमवार की सुबह 6 बजे बदमाश फिरोज को मुठभेड़ में मार गिराया है। फिरोज उर्फ हीरू है जो आईसीआईसीआई बैंक बस्ती और एचडीएफसी बैंक फरेंदा महराजगंज लूटकांड का सरगना और मुख्य आरोपी था।
एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने बताया कि बदमाश फिरोज बैंक डकैटी, चोरी, लूट में मुख्य आरोपी था। फिरोज ने बीते दिनों फरेंदा और बस्ती में बैंक लूट को अंजाम दिया था, इससे पहले कौशांबी में ग्राहक सेवा केंद्र पर भी लूट की थी।

