Uttar Pradesh: बस हाइजैक में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में एसएसपी बबलू कुमार ने दी जानकारी

आगरा के मलपुरा क्षेत्र से 34 यात्रियों से भरी बस को हाइजैक करने के मुख्य आरोपित जैतपुर निवासी प्रदीप गुप्ता को पुलिस ने फतेहाबाद क्षेत्र में मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते एसएसपी बबलू कुमार। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 August 2020, 3:20 PM IST

लखनऊः आगरा बस हाइजैक कांड में गुरुवार सुबह पुलिस आगरा पुलिस टीम ने आरोपी अपहरणकर्ता और इस पूरी घटना के मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: बस हाइजैक मामले के मास्टरमाइंड को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, अन्य आरोपियों की तलाश जारी 

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी बबलू कुमार ने बताया की प्रदीप गुप्ता अपने साथी यतेंद्र गुप्ता के साथ बाइक से भागने की कोशिश कर रहा था। फतेहाबाद में पुलिस टीम ने इसे घेर लिया। इस दौरान जब प्रदीप को रोकने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस पार्टी पर हमला पर कर दिया। पुलिस की टीम की ओर से प्रदीप को रोकने के लिए इसके पैर में गोली मारी गई। गोली लगने के बाद प्रदीप वहीं गिर गया और उसका साथी फरार हो गया।

सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

इस घटना में दो गाड़ी का इस्तेमाल किया गया है। इन गाड़ियों में कुल दस लोग थे और बाकी के दो लोग भी इसमें शामिल थे। इन 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। 2012 से ही आरोपी प्रदीप गुप्ता बस के मालिक का काम देखते था। उसने ग्लावियर जाकर धमकी भरा खत लिखा और पैसों की मांग की। 

Published : 
  • 20 August 2020, 3:20 PM IST