SSC पेपर लीक मामले में प्रदर्शनकारी छात्रों को सरकार का आश्वासन

SSC पेपर लीक के खिलाफ राजधानी दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों को सराकार ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 March 2018, 7:20 PM IST

नई दिल्ली: SSC पेपर लीक मामले में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को आज सरकार ने आज उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। दिल्ली में पिछले 6 दिनों से देश भर के छात्र SSC पेपर लीक के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे है। 

आज सुबह बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी आंदोलनकारी छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि वह छात्रों की सीबीआई जांच की मांग को केंद्र सरकार के समक्ष रख कर छात्रों को निष्पक्ष न्याय दिलवाएंगे। अन्ना हजारे ने भी इस मामले में छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी, वहीं बीजेपी ने भी मामले को अपने संज्ञान में लिया है। 

गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी इस मामले की जानकारी दी गयी। गृहमंत्री ने भी छात्रों को इस मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। 

 

Published : 
  • 4 March 2018, 7:20 PM IST