एसएसबी व पुलिस की टीम ने अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को दबोचा, जानें पूरा अपडेट

महराजगंज जनपद के कोल्हुई पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने बार्डर से सटे एक गांव के पास से एक अभियुक्त को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 July 2024, 8:48 PM IST

कोल्हुई( महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने शनिवार को बॉर्डर से सटे एक गांव के पास से अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कारवाई कर जेल भेजा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र मे बॉर्डर से सटे राजमन्दिर गांव के बगही नहर पुलिया के पास से पुलिस व एसएसबी 6वीं वाहिनी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेपाल की तरफ से आ रहे अभियुक्त किताबुल्लाह पुत्र नाजिर के पास से एक झोले मे रखा 440 ग्राम अवैध गांजे व 37500 रुपए नकद बरामद किया।

अभियुक्त को थाने लाकर संबन्धित धाराओं मे विधिक करवाई की गयी है।

Published : 
  • 27 July 2024, 8:48 PM IST