Site icon Hindi Dynamite News

Srinagar Encounter: लश्कर कमांडर उस्मान एनकाउंटर में ढेर, जानिये कैसे बिस्कुट बना काल

घाटी का 15 लाख का इनामी आतंकी उस्मान उर्फ छोटा वलीद को ढेर करने में बिस्कुट ने अहम भूमिका निभाई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Srinagar Encounter: लश्कर कमांडर उस्मान एनकाउंटर में ढेर, जानिये कैसे बिस्कुट बना काल

श्रीनगर: कश्मीर (Kashmir) में कुख्यात आतंकी (Terrorrist) उस्मान (Usman) उर्फ छोटा वलीद को मार गिराने में बिस्कुट की अहम भूमिका रही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रविवार रात सुरक्षाबलों के लिए अभियान के दौरान महत्वपूर्ण चिंता आवारा कुत्तों (Dogs) की उपस्थिति थी, जिनके भौंकने से आतंकी संभावित रूप से सतर्क हो सकते थे। सुरक्षा अधिकारियों की रणनीति के बाद जब टीम अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ी तो उन्होंने आवारा कुत्तों को शांत करने के लिए बिस्कुट खिलाए।

लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था उस्मान

उस्मान पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का डिवीजनल कमांडर था जो गत दिवस श्रीनगर के खानयार इलाके में दिन भर चली मुठभेड़ में मारा गया। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार इस ऑपरेशन की सफलता से यह साबित होता है कि सुरक्षाबल किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं।

वे अपने ऑपरेशनों की सुरक्षा और प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए अनोखे समाधान ढूंढते हैं। यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मोड़ है।

क्षेत्र में शांति बनाए रखने में सुरक्षा बलों की लगातार चुनौतियों को उजागर करती है। दो साल में शहर में पहली बड़ी मुठभेड़ थी। ऑपरेशन में स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल शामिल थे।

2016-17 में आया था कश्मीर

अधिकारियों ने कहा कि उस्मान कश्मीर घाटी के इलाके से अच्छी तरह परिचित था और साल 2000 के दशक की शुरुआत में प्रारंभिक गतिविधियों के बाद से कई आतंकवादी हमलों को अंजाम देने में एक आतंकी था।

पाकिस्तान में कुछ समय बिताने के बाद साल 2016-17 में घुसपैठ कर कश्मीर आ गया था और पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर वानी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में शामिल था।

आवारा कुत्तों के लिए बिस्कुट ले गए थे सुरक्षाकर्मी

जब खुफिया जानकारी ने उस्मान की रिहायशी इलाके में मौजूदगी का संकेत दिया तो ऑपरेशन को सुनिश्चित करने के लिए सावधानीपूर्वक नौ घंटे की योजना बनाई गई।

एक तरह की खास चिंता आवारा कुत्तों की उपस्थिति थी जिनके भौंकने से आतंकी सचेत हो जाते हैं। इसका मुकाबला करने के लिए खोजी टीमों को बिस्कुट से लैस किया गया था, जैसे ही कुत्तों को बिस्कुट डाले जाएं ताकि सुरक्षाबल अपने लक्ष्य पर पहुंच जाएं।

Exit mobile version