Sports: IPL में शामिल हो सकती हैं 2 नई टीमें, जल्द BCCI करेगा फैसला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सालाना आम बैठक (एजीएम) 24 दिसंबर को होगी, जिसमें आईपीएल में दो नई टीमों को शामिल करने पर चर्चा की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 December 2020, 6:45 PM IST

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एजीएम बैठक 24 दिसंबर को होगी। जिसमें आईपीएल से लेकर चुनाव जैसी बातों पर चर्चा की जाएगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वार्षिक आम बैठक में आईपीएल में दो नयी टीमों को शामिल करने सहित 23 बिंदूओं पर चर्चा की जाएगी। इसे लेकर बोर्ड के सचिव जय शाह ने राज्य क्रिकेट संघों के प्रतिनिधियों को सूचना दे दी है। इसमें बताया गया है कि बोर्ड की 89वीं आम बैठक में 23 बिंदूओं पर चर्चा की जाएगी जिसमें उपाध्यक्ष का चुनाव भी शामिल है।

बता दें कि पिछले साल निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए माहिम वर्मा ने इस साल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा आईपीएल संचालन परिषद में दो प्रतिनिधि के चुनाव, जनरल बॉडी में दो लोगों के चयन और भारतीय क्रिकेट संघ के एक प्रतिनिधि को भी चयनित करने पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा लोकपाल, निति अधिकारी, बीसीसीआई का आईसीसी में प्रतिनिधि, क्रिकेट कमेटी, स्टेंडिंग कमेटी और अम्पायर्स कमेटी का भी गठन किया जाना है। 

Published : 
  • 3 December 2020, 6:45 PM IST