Site icon Hindi Dynamite News

IAS Pradeep Singh Exclusive: दूसरी बार आईएएस परीक्षा पास करने वाले प्रदीप सिंह से खास बातचीत

सिविल सेवा 2019 की परीक्षा में देश भर में 26वां स्थान हासिल करने वाले प्रदीप सिंह से डाइनामाइट न्यूज़ ने एक्सक्लूसिव बातचीत की है। पूरी खबर:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IAS Pradeep Singh Exclusive: दूसरी बार आईएएस परीक्षा पास करने वाले प्रदीप सिंह से खास बातचीत

नई दिल्ली: 2019 की IAS परीक्षा में 26वां स्थान हासिल करने वाले प्रदीप सिंह से जुड़ी खास बातें।

1. बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं प्रदीप
2. वर्तमान में परिवार रहता है मध्य प्रदेश के इंदौर में 
3. जब 5 साल के थे प्रदीप तभी परिवार बस गया था इंदौर
4. पहले प्रदीप सिंह की आर्थिक हालत नहीं थी ठीक

यह भी पढ़ें: सिविल सेवा परीक्षा का नतीजा घोषित, प्रदीप सिंह ने किया देश भर में टॉप

प्रदीप सिंह

5. पिता मनोज पेट्रोल पम्प पर करते थे काम
6. मां हैं हाउस वाइफ प्रदीप के भाई निजी कम्पनी में  करते हैं काम
7. दादा ने अंतिम इच्छा जताई थी कि उनका पोता बने आईएएस
8. प्रदीप ने पिछले साल भी पास की थी यूपीएससी परीक्षा 
9. पहले प्रयास में प्रदीप ने किया था 93वां स्थान हासिल 
10. महज 22 की उम्र में बने आईएएस 

यह भी पढ़ें: परीक्षा या भर्ती से जुड़ें सवालों के लिए इन नंबरों पर कॉल सकते हैं उम्मीदवार, मिलेगी हर जानकारी

11. फिलहाल भारतीय राजस्व सेवा (IRS)में बतौर असिस्टेंट कमिश्नर हैं कार्यरत 
12. एक बार फिर आजमाया भाग्य और पाया 26 वां स्थान 
13. प्रदीप ने इंदौर में स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई पूरी की
14. प्रदीप तैयारी के लिए दिल्ली आना चाहते थे लेकिन आर्थिक स्थिति बनी बाधक
15. पिता ने घर बेचकर बेटे को करवायी कोचिंग

Exit mobile version