Site icon Hindi Dynamite News

Hariyali Teej: हरियाली तीज पर वृन्दावन एवं बरसाना में श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में हरियाली तीज के अवसर पर शनिवार को मथुरा के वृन्दावन एवं बरसाना में उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hariyali Teej: हरियाली तीज पर वृन्दावन एवं बरसाना में श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम, जानिये पूरा अपडेट

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में हरियाली तीज के अवसर पर शनिवार को मथुरा के वृन्दावन एवं बरसाना में उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मथुरा के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि वृन्दावन एवं बरसाना को तीन जोन तथा 12 सेक्टरों में बांटकर श्रद्धालुओं की भीड़ एवं यातायात को नियंत्रित करने के लिये वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी को दी गई है, जबकि सेक्टर स्तर पर उप जिलाधिकारियों एवं डिप्टी कलेक्टरों को तैनात किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 19 अगस्त (शनिवार) को हरियाली तीज का पर्व है। इस पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु वृन्दावन के ठा. बांकेबिहारी आदि मंदिरों एवं बरसाना में श्री राधारानी के दर्शन को आते हैं।

इनको नियंत्रित करने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वृन्दावन जोन में उप जिलाधिकारी (सदर) अजय जैन के नेतृत्व में सात सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। वहीं, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) योगानंद पाण्डेय के नेतृत्व में तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकरी (प्रशासन) विजय शंकर दुबे के नेतृत्व में दो सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में पांच पुलिस अधीक्षक, 16 उपाधीक्षक, 48 निरीक्षक, 200 उप निरीक्षक, 25 महिला उप निरीक्षक, 1000 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 100 महिला आरक्षी सहित दो कंपनी प्रांतीय सशस्त्र बल व एक कम्पनी फ्लड कंट्रोल के जवान तैनात किए गए हैं। इनके साथ यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक (यातायात) देवेश कुमार शर्मा के नेत्रृत्व में तीन यातायात निरीक्षक व 25 उप निरीक्षक, 90 जवान व 125 होमगार्ड लगाए गए हैं।

जिले के तीनों सहायक परिवहन अधिकारी भी इस दौरान 18 से 20 अगस्त तक ड्यूटी पर रहेंगे।

Exit mobile version