Site icon Hindi Dynamite News

Sudeeksha Bhati Death Case: सुदीक्षा भाटी के परिवार की आर्थिक मदद करेगी सपा, महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

सुदीक्षा भाटी की मौत को लेकर जारी बवाल के बीच समाजवादी पार्टी ने परिवार की आर्थिक मदद देने का एलान किया है। पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sudeeksha Bhati Death Case: सुदीक्षा भाटी के परिवार की आर्थिक मदद करेगी सपा, महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

दादरीः डेरी स्केनर गांव की प्रतिभाशाली छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत के बाद बवाल मच गया है। पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरू कर दी है। सुदीक्षा के घरवालों का आरोप है की उसके साथ छेड़खानी की कोशिश गई थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंः UP में शर्मनाक हरकत, US में पढ़ रही छात्रा बुलंदशहर में हुई मनचलों की छेड़छाड़ का शिकार, गंवानी पड़ी जान

इसी बीच समाजवादी पार्टी ने परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है। साथ ही प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार का गठन होने के बाद परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता करने का भी आश्वासन दिया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सुदिक्षा के परिवार को दो लाख रूपे की आर्थिक मदद दी जा रही है। पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष बीरसिंह यादव ने बताया की गौतमबुद्धनगर जिले की प्रतिभाशाली बेटी के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद निंदनीय है। इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। 

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की- जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से ही महिलाओं और बेटियों से जुड़े अपराध बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में महिलाएं खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रही हैं। बता दें कि सोमवार शाम को सुदीक्षा भाटी की बुलंदशहर में सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई।

Exit mobile version