

फतेहपुर में एसपी राहुल राज ने बड़े पैमाने पर थानेदारों के तबादले किये हैं। एसपी की इस कार्यवाही से पूरे महकमे में खलबली मच गयी है। पूरी सूची सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज पर..
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने बड़े पैमाने पर थानेदारों के तबादले कर दिये हैं। तबादलों के पीछे जिले की कानून-व्यवस्था को ज्यादा चुस्त-दुरस्त बनाना है। यह आदेश तत्काल प्रभाव के साथ लागू होंगे।
यह भी पढ़ें: फतेहपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एसपी राहुल राज ने किये 60 कांस्टेबलों के तबादले
डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें तबादले की सूची सबसे पहले..
1. निरीक्षक गणेश कुमार को अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक, सुल्तानपुर घोष
2. सुल्तानपुर घोष प्रभारी निरीक्षक, आदित्य कुमार सिंह को अपराध शाखा
3. प्रभारी निरीक्षक कल्यानपुर, अरविंद सिंह गौर को प्रभारी मीडिया सेल
4. प्रभारी मीडिया सेल जय प्रकाश उपाध्याय बने प्रभारी निरीक्षक कल्यानपुर
5. प्रभारी चौकी, बाकरगंज थाना कोतवाली संदीप तिवारी को धाता थानाध्यक्ष
6. एसएसआई कोतवाली नगर राकेश मौर्या औंग थानाध्यक्ष
7. एसएसआई थरियांव नरेन्द्र प्रताप सिंह को मलवां थानाध्यक्ष
8. धाता प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार यादव को अपराध शाखा
9. औंग प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार पटेल को अपराध शाखा
10 मलवां प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह को अपराध शाखा
No related posts found.