महराजगंज जिले की बड़ी खबर: होली पर पुलिस महकमे में हड़कंप, महिला सिपाही से अभद्रता, दरोगा विशाल सिंह को एसपी ने किया निलंबित
फरेंदा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विशाल सिंह को पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने सस्पेंड कर दिया है। सब इंस्पेक्टर पर महिला कांस्टेबल से दुर्व्यवहार का आरोप है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![फरेंदा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर के खिलाफ एसपी की कड़ी कार्रवाई](https://static.dynamitenews.com/images/2022/03/19/sp-pradeep-gupta-suspended-sub-inspector-vishal-singh-posted-in-farenda-police-station-a-case-of-misbehavior-with-female-constable/6235d9fe2db0a.jpg)
फरेन्दा (महराजगंज): महराजगंज जिले में खबर मतलब डाइनामाइट न्यूज़। महराजगंज जिले में लाखों लोगों तक सीधी पहुंच रखने वाले आपके अपने चैनल डाइनामाइट न्यूज़ पर इस वक्त पुलिस महकमे की सबसे बड़ी खबर आ रही है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: SP प्रदीप गुप्ता ने की इन 18 थानों के लिये नई सुविधाओं की घोषणा, निरीक्षण पर कई निर्देश
फरेन्दा थाने के एक नये नवेले सब इंस्पेक्टर विशाल सिंह ने एक महिला कांस्टेबल के साथ अभद्रता की है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता की खोजी खबर के मुताबिक कल रात में इस मनबढ़ दरोगा ने महिला सिपाही को कुर्सी चलाकर मारने की कोशिश की और काफी भला-बुरा कहा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: एसपी ने सीओ और दरोगा को लगाई जोरदार फटकार, पुलिस महकमा भी सन्न, जानिये पूरा मामला
विवाद की अंदरुनी वजह क्या है, यह रहस्य बना हुआ है। लोग तरह-तरह के किस्सागोई में लगे हैं फिलहाल डाइनामाइट न्यूज़ ने एसपी प्रदीप गुप्ता के सामने यह मामला लाया तो एसपी ने दरोगा को निलंबित करने का फरमान सुना डाला। अब पुलिस महकमे में चारो ओर हड़कंप मचा हुआ है।