Site icon Hindi Dynamite News

सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने किया बोदना का दौरा, कहा- सरकार बनते ही बनेगा बकुलडीहा मार्ग का टूटा पुल

मंगलवार को सिसवा विधानसभा के बकुलडीहा के तरहवाँ जंगल में सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन पहुंचे। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने किया बोदना का दौरा, कहा- सरकार बनते ही बनेगा बकुलडीहा मार्ग का टूटा पुल

निचलौल (महराजगंज): ग्रामीणों की सूचना पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन 317 सिसवा विधानसभा के बकुलडीहा के तरहवाँ जंगल पहुँचे। यहां बोदना-बकुलडीहा मार्ग पर स्थित एक बड़ा पुल बाढ़ के पानी में टूटकर काफी पहले बह गया था लेकिन भाजपा सरकार ने इसे आज तक नहीं बनवाया। ग्रामीणों को इसके चलते आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है। नाराज ग्रामीणों ने यहां पर बीच रास्ते में बैनर लगाकर टांग दिया है कि पुल नहीं तो वोट नहीं।

नाराज ग्रामीणों ने बीच रास्ते में बैनर टांगा 'पुल नहीं तो वोट नहीं'

इस सूचना को पाने के बाद मौके पर सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन पहुंचे और ऐलान किया कि जैसे ही सपा सरकार बनेगी, सबसे पहले यहां का पुल बनेगा। इस ऐलान के बाद ग्रामीणों ने तालियां बजाकर सपा जिलाध्यक्ष के घोषणा का स्वागत किया।

ग्रामीणों की सूचना पर पुल पर पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन

श्री हुसैन ने इसी तरह मधवलिया से मैरी गाँव के मार्ग में टूटे पुल का भी निरीक्षण किया और कहा कि यह पुल भी सपा सरकार के बनते ही बनना शुरु हो जायेगा।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस भी दिन मतदान हो उस दिन साइकिल निशान पर मुहर लगाकर साइकिल को जीता दीजियेगा। सपा सरकार बनी तो बिजली माफ होगी और समाजवादी पेंशन मिलेगी।

Exit mobile version