Site icon Hindi Dynamite News

Sports: T20 और वनडे सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका का एक खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव

इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका की मेजबानी में तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, लेकिन इससे पहले ही साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी को कोरोना हो गया है। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sports: T20 और वनडे सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका का एक खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव

केपटाउनः इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका की मेजबानी में तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, लेकिन इस सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका का एक क्रिकेटर कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। 

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने इसकी पुष्टि की है लेकिन तीनों खिलाड़ियों का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। सीएसए की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया- एक क्रिकेटर कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाया गया है जबकि पॉजिटिव खिलाड़ी के संपर्क में आने वाले अन्य दो क्रिकेटरों को सुरक्षा के मद्देनजर मेडिकल टीम की देखरेख में रखा गया है। 

तीनों क्रिकेटरों को कोविड ​​-19 प्रोटोकॉल के तहत केपटाउन में तत्काल रूप से आइसोलेशन में रखा गया है। जबकि तीनों ही खिलाड़ी में कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका की मेडिकल टीम इन तीनों के स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है। उसके संपर्क में आने वाले दो अन्य खिलाड़ियों को भी केपटाउन में आइसोलेशन में रखा गया है।

 

Exit mobile version