Site icon Hindi Dynamite News

सोनू ने मुंडवाया सिर और मांगे 10 लाख रुपये, आखिर क्यों पढ़िए..

पश्चिम बंगाल के एक मौलवी ने उनके बाल मुंडवाने वाले के लिए 10 लाख रुपये का ईनाम रखा था। वहीं फतवा जारी होने के बाद सोनू निगम ने अपना सिर भी मुंडवा लिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनू ने मुंडवाया सिर और मांगे 10 लाख रुपये, आखिर क्यों पढ़िए..

मुंबई: एक मौलवी के फतवे के बाद बुधवार को सोनू निगम ने अपना सिर मुंडवा लिया। इससे पहले एक ट्वीट कर सोनू ने कहा कि आज दोपहर 2 बजे आलिम मेरे पास आएगा और मुझे गंजा करेगा। अपने 10 लाख रुपए रेडी रखो मौलवी। दरअसल वेस्ट बंगाल के एक मौलवी ने फतवा जारी कर कहा था कि अगर कोई सोनू निगम का सिर मुंडवा कर उनके गले में जूते की माला पहनाकर देश में घुमाएगा तो मैं उसे 10 लाख रुपए इनाम दूंगा। इससे पहले निगम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अजान बाले बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि मेरे ट्वीट का गलत मतलब निकाला गया। 

सोनू ने कहा कि मुझे ये मुद्दा सही लगा इसलिए मैंने ये बयान दिया, लेकिन मेरी बात का बतंगड़ बनाया गया। मेरे गुरू और मेरे आसपास के लोग भी मुसलमान हैं। अजान जरूरी है लाउडस्पीकर नहीं, बात टाइमिंग की है गलत वक्त पर लाउडस्पीकर नहीं चले सिर्फ इतनी सी बात है।

यह भी पढ़ें: अजान की आवाज़ से सोनू निगम परेशान, कहा- कब बंद होगी गुंडागर्दी

सोनू निगम ने कहा कि बार-बार मीडिया के माध्यम से ये जोर दिया जाता है कि सभी को अपनी बात कहने का हक है, तो सिंपल है कि मैंने भी अपना ओपिनियन रखा है। तो मेरा ओपिनियन ये है कि चाहे वो मंदिर हो, चाहे वो गुरुद्वारा हो, चाहे वो मस्जिद हो। वहां पर लाउडस्पीकर जरूरी नहीं है। क्योंकि लाउडस्पीकर का आविष्कार एडिसन की इलेक्ट्रिसिटी के बाद हुआ है, तो ये कोई धर्म का हिस्सा नहीं है, सदियों से चलती आ रही है ये बात।

क्या है पूरा विवाद?
सोनू निगम ने अजान से नींद में खलल पड़ने को लेकर रविवार को एक ट्वीट किया था। बाद में उन्होंने आरती और दूसरी वजहों से लाउडस्पीकर पर भी अपना विरोध जताया था। इसके बाद से सोनू निगम लगातार मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। बहुत से लोग उनका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग उनकी बात को बेवजह का विवाद खड़ा करने की कोशिश कह रहे हैं।

 

Exit mobile version