Site icon Hindi Dynamite News

Sonia Gandhi Corona Positive: सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव मिलीं, पार्टी बैठक में शामिल कई कांग्रेसी नेता भी संक्रमित

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर एक बड़ी खबर है, सोनिया गांधी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। उनके अलावा पार्टी की बैठक में शामिल कई नेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sonia Gandhi Corona Positive: सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव मिलीं, पार्टी बैठक में शामिल कई कांग्रेसी नेता भी संक्रमित

नई दिल्ली: कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उनके अलावा पार्टी की बैठक में शामिल कई नेता भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बात की जानकारी रणदीप सुरजेवाला ने दी है। सुरजेवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनिया गांधी को बुधवार की शाम को हल्का बुखार आया था। जिसके बाद उनकी जांच की गई, जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाई गईं।

रिपोर्ट आने के बाद सोनिया गांधी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी नेताओं से जांच कराने की अपील की है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। 

बता दें कि 8 जून को सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश भी होना है। इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पूछताछ के लिए समन भेजा है। 

Exit mobile version