Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र: ओबरा डैम का जलस्तर पहुंचा खतरे निशान से ऊपर, मंडराया बाढ़ का खतरा

सोनभद्र के ओबरा डैम में विभिन्न जल स्त्रोतों से लगातार पानी आने की वजह से डैम के जलस्तर अचानक बढ़ गया। सोमवार देर रात डैम का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा गया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र: ओबरा डैम का जलस्तर पहुंचा खतरे निशान से ऊपर, मंडराया बाढ़ का खतरा

सोनभद्र:(Sonbhdra) ओबरा डैम (Obra Damn) में विभिन्न जल स्त्रोतों से लगातार पानी आने की वजह से डैम के जलस्तर (Water Level) अचानक बढ़ गया। सोमवार देर रात डैम का जलस्तर खतरे के निशान (danger Level) से ऊपर पहुंचा गया था। जलस्तर 193.24 रेडियस लेवल पहुंचने के बाद प्रशासन अलर्ट (Alert) पर है, सुरक्षा के लिहाज से  डैम के दो फाटक को खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फाटक खोले जाने से पहले डैम प्रशासक द्वारा रात में ही पूरे क्षेत्र में अनाउंसमेंट कर रेणुका नदी के आसपास रहने वालों को नदी के पास ना जाने की अपील की और ऐतिहातन अपने सामानों को सुरक्षित करने की अपील की। 

फाटक खुलने से बढ़ा खतरा

फाटक खुलने से रेणुका नदी क्षेत्र के जद में आने वाले 7 गांवों को प्रभावित देखकर अलर्ट जारी किया गया था। डैम खुलने से लगातार रेणुका और सोन नदी का जलस्तर बढ़ता देखा गया। जिससे आसपास के गांव में रहने वाले ग्रामीणो तो दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा हैं। 

बढ़ा सोन और रेणुका नदी का जलस्तर 

डैम प्रशासन के अधिकारी महेश बाबू ने बताया फाटक खोलने से सोन नदी का लेवल हाई होने पर रेणुका नदी का लेवल बढ़ जाता है और नुकसान होने के चांस ज्यादा होता है। अगर और फाटक खोलने पड़े तो स्थिती भयावक हो सकती थी। 

प्रशासन अलर्ट

प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण जनपद सोनभद्र जिसकी सीमाएं चार प्रदेश से जुड़ती हैं तथा भारत के प्रमुख बांधों में शुमार रिहंद बांध,  ओबरा बांध यहां स्थित है। सोनभद्र में लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के कारण रिहंद और ओबरा बांध लबालब भर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और जलस्तर न बढ़े इसको लेकर भी तमाम इंतजाम किये जा रहे हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए XCN AE और JE  डैम के जलस्तर पर पर नज़र बनाये हुए है।

Exit mobile version