Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र: बच्चियों संग कुएं में कूदी महिला, दो की मौत, इस तरह बची मां

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद से एक दर्दनाक खबर है। पारिवारिक कलह के कारण यहां दो मासूम बच्चियों की जान चली गई। बच्चियों की मौत से मां सदमे में तो पिता सन्न हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र: बच्चियों संग कुएं में कूदी महिला, दो की मौत, इस तरह बची मां

सोनभद्र: (Sonbhadra)जनपद के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के लीलवाही गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां घरेलू विवाद के बाद एक मां अपनी दो मासूम बेटियों को साथ में लेकर सोमवार की देर रात घर के पास ही कुएं में कूद गई। 

पानी के उछाल मारने के बाद मां की ममता जागी तो वह बाहर आ गई, लेकिन दोनों बेटियां हाथ से छूट जाने की वजह से बेटियां कुएं में डूब गईं। दोनों मासूम बच्चियों की मौत हो गई (Innocent girl childen dead)। 

फांसी लगाने की कोशिश

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कुएं से सुरक्षित निकली मां जब घर पहुंची तो उसे ये उम्मीद थी के बेटियां बच जाएंगी। घर पहुंचने पर पति ने जब उससे बेटियों के बारे में पूछताछ की तो महिला पहले टाल मटोल करती रही। फिर बाद में उसने घटना की जानकारी दी और खुद भी अपनी जीवनलीला फिर से समाप्त करने के लिए फांसी लगाने की कोशिश की।  लेकिन घर में मौजूद परिजनों ने बचा लिया। 

सूचना(Information) पर पहुंची पुलिस ने कुंए से दोनों बच्चियों का शव बरामद कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 

आए दिन होता था विवाद

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घोरावल थाना क्षेत्र के लीलवाही निवासी अमरेश कोल मजदूरी करता है। उसका घर में पत्नी अरुणा से आए दिन विवाद होता था।

बेटियों के साथ कुएं में छलांग

सोमवार को भी दंपती में कहासुनी हुई। इसके कुछ देर बाद रात करीब आठ बजे अरुणा अपनी बेटी रीता (04) और बच्ची (10 माह) को लेकर घर से निकल गई। वह थोड़ी दूर पर स्थित कुएं पर पहुंची और बेटियों के साथ कुएं में छलांग लगा दी (Mother and daughters jumped into the well)।

नियति को कुछ और था मंजूर

बारिश (Rain) के चलते कुआं पानी से भरा हुआ था। पानी के उछाल मारने पर ऊपर आई महिला ने कुएं के जगत पर मौजूद ईंट को पकड़ लिया और बाहर आ गई। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। दुर्भाग्य से हाथ छूटने से दोनों बेटियां पानी के अंदर समा गईं। गीले कपड़ों (Drenched clothes) में महिला जब घर पहुंची। बेटियों के साथ न होने पर पति ने उससे पूछताछ की तो वह टाल मटोल करती रही। 

कुएं को खाली कराया गया

बाद में उसने घटना के बारे में बताया और खुद फांसी लगाने लगी। घर वालों ने महिला को नीचे उतारा और कुएं की ओर दौड़े। काफी प्रयास के बाद रीता का शव बरामद हुआ, जबकि छोटी बेटी की तलाश में मंगलवार की सुबह कुएं को खाली कराया गया तो शव (Dead body) बरामद हुआ ।

कलेजे के टुकड़े गये

घटना से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा बनी रही। मासूम बच्चियों की मौत से मां का रो रो कर बुरा हाल है। बच्चियों के बारे में सोचकर वो सदमे में है और कलेजे के टुकड़े के दूर हो जाने से पिता की तो जैसे दुनिया ही लूट गई। दो मौत की वजह से पूरा परिवार सदमे में है।

Exit mobile version