Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra: कोयला लेने पहुंची ट्रेलर ट्रक में लगी भयंकर आग, मौके पर मचा हड़कंप, जानें कैसे बचा चालक

खड़िया इलाके में कोयला लेने पहुंची ट्रेलर ट्रक के केबिन में अचानक आग धधक उठी। पढ़ें डायनामाइट न्यूज़ पर पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sonbhadra: कोयला लेने पहुंची ट्रेलर ट्रक में लगी भयंकर आग, मौके पर मचा हड़कंप, जानें कैसे बचा चालक

सोनभद्र: रविवार को शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया इलाके में ट्रेलर ट्रक के केबिन में भीषण आग लग गई। कोयला लेने पहुंची ट्रेलर ट्रक के केबिन में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग की लपटे उटने लग गई। इस घटना के बाद घबराए ट्रक चालक ने ट्रेलर से कूद कर अपनी जान बचाई। चालक ने तत्काल प्रभाव से घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। इस घटना के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।  

डायनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार यह घटना रविवार को शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया इलाके के शक्तिनगर-वाराणसी राज्य मार्ग की है। जब खड़िया इलाके में कोयला लेने पहुंची ट्रेलर ट्रक के केबिन में आग धधक उठी। जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चालक ने ट्रेलर से कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू मिल सका। 

इस दाहसे के बाद आसपास सैकड़ों की संख्या में खड़ी ट्रक के चालको में भी हड़कंप मचा गया।  

Exit mobile version