Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra: पति ने प्रेमिका संग मिलकर पत्नी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, घायल

यूपी के सोनभद्र में शनिवार को पति ने प्रेमिका संग मिलकर पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sonbhadra: पति ने प्रेमिका संग मिलकर पत्नी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, घायल

सोनभद्र: जनपद के चोपन थाना क्षेत्र के वैष्णो देवी मंदिर के पास शनिवार को पति ने प्रेमिका संग मिलकर अपनी पत्नी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पिटाई से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह महिला को आरोपियों के चंगुल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला चोपन थाना क्षेत्र के डाला वैष्णो देवी मंदिर के पास झूलनटाली के पास का है। 

जानकारी के अनुसार रेणुकूट निवासी अनीता देवी का पति आर्केस्ट्रा में काम करता है और आर्केस्ट्रा में ही काम करने वाली महिला डांसर के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है। जब इस मामले की जानकारी अनीता को हुई तो पीड़ित अनीता अपने पति को लेने डाला स्थित वैष्णो देवी मंदिर के झूलन टाली के पास पहुंच गई। 

पीड़ित अनीता के पहुंचते ही उसके पति और आधा दर्जन लोगों ने अनीता पर हमला बोल दिया और उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया।

महिला ने किसी तरह मामले की जानकारी पुलिस को दी। आसपास के लोगों ने उसे डाला चौकी पहुंचाया। जहां से डाला चौकी पुलिस ने उसे चोपन सीएससी इलाज के लिए भर्ती कराया। पीड़िता के चेहरे और शरीर पर धारदार हथियार से हमला किया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चोपन सीएससी में चल रहा है। 

पीड़ित अनीता ने बताया कि उसका पति आर्केस्ट्रा ग्रुप में काम करता है और उसी में काम करने वाली एक डांसर के चंगुल में फंसकर 2 वर्षों से उसके साथ में ही रह रहा था। इस बाबत उसे जानकारी हुई तो वह आज रविवार को अपने पति को लेने के लिए डाला चौकी क्षेत्र के झूलन ताली के पास पहुंची तो आरोपी पति ने उसे डांसर के घर बुलाया। 

इस दौरान उसके पति ने महिला डांसर, उसकी मां, और उसकी बहन और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट शुरु कर दी। 

पीडित अनीता देवी ने बताया कि उसके पति ने उसके नाम पर 6 लाख का कर्ज ले रखा है। कर्ज चुकाने की बात पर पति और उसके साथियों ने उसे बेरहमी से पीटा। 

Exit mobile version