Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र: रोटी खाने से बीमार हुए पिता और बेटी, क्षेत्र में घटना बनी चर्चा का विषय

कोई रोटी खाकर भला कैसे बीमार पड़ सकता है? लेकिन उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक परिवार के दो सदस्यों ने रोटी खायी और बीमार पड़ गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र: रोटी खाने से बीमार हुए पिता और बेटी, क्षेत्र में घटना बनी चर्चा का विषय

सोनभद्र: कोई रोटी खाकर भला कैसे बीमार पड़ सकता है? लेकिन उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक परिवार के दो सदस्यों ने रोटी खायी और बीमार पड़ गए। दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रहीं है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रोटी खाकर बीमार पड़ने का ये मामला मामला ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई नवाटोला से जुड़ा हुआ है जहां पर एक नाबालिक लड़की और उसके पिता द्वारा रोटी खाने से बीमार होने का दावा किया जा रहा है अस्पताल आये परिवार के सदस्य ने बताया कि पिता और बहन ने जिन्होंरा की रोटी खाई गई थी। रोटी सब्जी खाने से तबीयत अचानक खराब हो गई। जबकि गांव के चक्की में सामने ही आनाज को पिसवाया गया था और पिसवाने के बाद खुद आटा घर लाया गया था। रोटी खाते ही तबियत बिगड़ गई, आननफानन में अस्पताल लाया गया।

सीएचसी चोपन डॉक्टर फ़ैज़ ने मामले को लेकर बताया कि दो मरीज अस्पताल में आये है। 45 वर्षीय पिता श्याम सुंदर और 16 वर्षीय सीमा को बेहोशी की हालत में लाया गया था, जो उल्टी भी कर रहे थे  उनके घर वालों से पता किया गया तो उन्होंने बताया कि कोई अनाज मरीजों ने खाया था। बीमार किस वजह से हुए उसके बारे में सही से बताया नहीं जा सकता, संभवतः फूड प्वाइजनिंग का केस लगता है। तुरंत उपचार किया गया आगे के लिए जिला अस्पताल भेज कर प्रॉपर जांच और इलाज किया जाएगा।

सीएचसी चोपन में प्राथमिक इलाज़ के बाद वहां से भी बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया है। 

Exit mobile version