Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र: संदिग्ध परिस्थिति में घर के अंदर मिला नाबालिक का शव, इलाके में हड़कंप

यूपी के सोनभद्र में सोमवार शाम को एक नाबालिग का शव बरामद होने की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र: संदिग्ध परिस्थिति में घर के अंदर मिला नाबालिक का शव, इलाके में हड़कंप

सोनभद्र: जनपद में सोमवार शाम को चोपन थाना के चौकी क्षेत्र डाला बाड़ी सेवा सदन के पीछे संदिग्ध परिस्थिति में घर के अंदर नाबालिक  का शव बरामद हुआ। घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान आनंद गुप्ता (14) पुत्र महेंद्र गुप्ता के रुप में हुई है। 

मौके पर जांच करती पुलिस 

जानकारी के अनुसार आसपास के लोगों ने कई दिनों से नाबालिग को नहीं देखा तो उन्हें शक हुआ। तलाश करने पर कमरे से आ रही दुर्गंध आने की वजह से आसपास के लोगों को संदेह हुआ। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने नाबालिग के रिश्तेदार को बुलाया। अंदर से बंद कमरे की कुंडी तोड़कर खोला गया तो नाबालिग का शव मिला। 

मृतक के शोकाकुल परिजन

स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना के बाबत सूचना दी।  मौके पर चोपन इंस्पेक्टर विजय चौरसिया एवं चौकी इंचार्ज शिवकुमार सिंह पहुंचे और शव को कब्जे के लेकर अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई। 

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है। जांच पड़ताल के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है।
 

Exit mobile version