Site icon Hindi Dynamite News

आमिर खान से सीखने का मौका गंवाने का अफसोस है सोनाली बेन्द्रे को

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे का कहना है कि ‘सरफरोश’ शूटिंग के दौरान उन्होंने आमिर खान से सीखने का मौका गंवा दिया, जिसका उन्हें अभी भी अफसोस है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आमिर खान से सीखने का मौका गंवाने का अफसोस है सोनाली बेन्द्रे को

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे का कहना है कि ‘सरफरोश’ शूटिंग के दौरान उन्होंने आमिर खान से सीखने का मौका गंवा दिया, जिसका उन्हें अभी भी अफसोस है। सोनाली बेन्द्रे ने हाल ही में रिलीज वेब सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज’ से लंबे अरसे के बाद अभिनय जीवन में वापसी की है।

इस सीरीज में सोनाली ने न्यूज एंकर अमीना कुरैशी का किरदार निभाया है। इस रोल से सोनाली ने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं है।सोनाली ने आमिर खान के साथ ‘सरफरोश’ शूटिंग के लम्हों को याद किया है।

सोनाली बेन्द्रे ने कहा, “आमिर हमेशा से परफेक्शनिस्ट रहे हैं। वास्तव में, मुझे लगता है कि जब मैंने आमिर खान के साथ सरफरोश किया, तो मुझे बहुत मज़ा आया। मैं उन्हें करीब से देख सकती थी कि वह क्या कर रहे हैं? लेकिन उन दिनों मुझ में इस पल का आनंद लेने और उनसे कुछ सीखने की परिपक्वता नहीं थी। 

इस दौरान आमिर खान से बहुत कुछ सीखने का शानदार अवसर मिला। हालांकि मैं उनसे कुछ नहीं सीख पाई। इसका अफसोस मुझे आज भी है।”(वार्ता)

Exit mobile version