Site icon Hindi Dynamite News

प्लेन से कूदकर Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal ने मनाया न्यू ईयर, शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड एक्टर सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और ज़हीर इकबाल न्यू ईयर को सेलिब्रेट करते नज़र आए। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
प्लेन से कूदकर Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal ने मनाया न्यू ईयर, शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और ज़हीर इकबाल (Zaheer Iqbal) कुछ ही महीने पहले शादी के बंधन में बंधे हैं और आजकल दोनों ऑस्ट्रेलिया (Australia) में छुट्टियां मना रहे हैं। अब उन्होंने एक हाई नोट पर इस साल को गुड बाय कहा है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम से स्काई डाइविंग (Sky Diving) की वीडियो शेयर की है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवददाता के अनुसार, इस पल को दोनों खूब एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। सोना ने कैप्शन में लिखा, 30 दिसंबर 2022 को हमारी सगाई हुई… 2 साल बाद, हमने प्लेन से कूदकर जश्न मनाने का फैसला किया। बेस्ट ईयर 2024 को हाईएस्ट नोट पर गुडबाय कह रहे हैं… यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि 2025 हमारे लिए क्या लेकर आया है। सभी को नए साल की शुभकामनाएं। इसे अपना बेस्ट बनाएं।

खूब प्यार बरसा रहे हैं फैंस

इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं। फैंस ने वीडियो पर कई रेड हार्ट्स और फायर इमोजी बनाए हैं। साथ ही इस यूज़र ने लिखा, सुपर हीरो ज़हीर। दूसरे यूज़र ने लिखा, सबसे साहसी जोड़ी जो मैंने कभी देखी है। एक यूज़र ने कमेंट कर लिखा, इसे कहते हैं असली लाइफ पार्टनर। एक यूज़र ने दोनों की सगाई की सालगिरह की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, आप दोनों को सगाई की सालगिरह की शुभकामनाएं। क्या यह ऊबड़-खाबड़ लैंडिंग थी? मैं कुछ समय से ऐसा करना चाह रहा था, लेकिन लैंडिंग के बारे में निश्चित नहीं था।

इससे पहले की थी स्कूबा डाइविंग

इससे पहले एक्टर ने अपने वेकेशन से इंस्टाग्राम (Instagram) से स्कूबा डाइविंग (Scuba Diving) की वीडियोज और फोटोज़ शेयर की थीं। सोनाक्षी ने स्कूबा डाइविंग की तैयारी से लेकर और स्कूबा डाइविंग करने के बाद तक के मुमेंट्स को शेयर किया है। 

समंदर में रोमांटिक हुआ कपल

शेयर की गई एक फोटो में कपल ने समुद्र के अंदर हाथों से हार्ट बनाया हुआ है। वहीं एक वीडियो में सोनाक्षी और ज़हीर अंडरवॉटर डांस भी कर रहे हैं। इनके बाद सोनाक्षी ने पोस्ट डाइव की सेल्फी भी शेयर की। 

कब हुई कपल की शादी

सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल ने कुछ साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 23 जून 2024 को शादी की थी। रजिस्टर्ड मैरिज करने के बाद मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया था, जिसमें कई बड़े फिल्म स्टार्स शामिल हुए थे।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

Exit mobile version