Site icon Hindi Dynamite News

गोवा के विधानसभा अध्यक्ष की सामाजिक पहल, महाराष्ट्र के अनाथ भाई-बहन के लिए बनवाएंगे घर

गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तावड़कर ने कहा है कि वह पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के दो नाबालिग और अनाथ भाई-बहन के लिए घर बनवाएंगे। दोनों बच्चे अपने माता-पिता को खो चुके हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोवा के विधानसभा अध्यक्ष की सामाजिक पहल, महाराष्ट्र के अनाथ भाई-बहन के लिए बनवाएंगे घर

पणजी: गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तावड़कर ने कहा है कि वह पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के दो नाबालिग और अनाथ भाई-बहन के लिए घर बनवाएंगे। दोनों बच्चे अपने माता-पिता को खो चुके हैं।

तवाड़कर ने ‘श्रम धाम’ पहल शुरू की है जिसके तहत उन्होंने दक्षिण गोवा जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र कानाकोना में जरूरतमंद लोगों के लिए 20 घरों के निर्माण की सुविधा प्रदान की है।

यह भी पढ़ें: मु्ख्यमंत्री सावंत ने किया दावा, नहीं बंद होगा डैबोलिम हवाई अड्डा

विधानसभा अध्यक्ष ने बुधवार को कहा कि स्थानीय पंचायत से अनुरोध मिलने पर उन्होंने महाराष्ट्र के मिराज तालुका के अरग गांव के भाई-बहन के लिए इस पहल का विस्तार करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: ACB ने एक भ्रष्टाचार मामले में लिया एक्शन, 1 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने पर टैक्स अधिकारी पर FIR

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अरग पंचायत के सरपंच एसएस नाइक ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि बच्चों के पिता की वर्ष 2018 में मौत हो गई थी, जबकि वर्ष 2019 में उनकी मां का भी निधन हो गया।

पंचायत ने तवाड़कर से बच्चों के लिए घर बनवाने में मदद करने का अनुरोध किया है, जो फिलहाल जर्जर अवस्था में है।

Exit mobile version