तो क्या वाक़ई सोने की तस्करी में लिप्त है इस मुख्यमंत्री का सचिव? पद से हटाया गया

राजनयिक के नाम पर सोना तस्करी मामले में केरल मुख्यमंत्री के सचिव सवालों के कटघरे में आ गए हैं। केरल सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आइटी) विभाग सचिव को उनके पद से हटा दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 July 2020, 1:23 PM IST

तिरुअनंतपुरमः राजनयिक के नाम पर सोना तस्करी मामले की जांच में केरल सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आइटी) विभाग के सचिव एम. शिवशंकर को मुख्यमंत्री के सचिव पद से मंगलवार को हटा दिया गया है।

एम. शिवशंकर की जगह अब एक अन्य आइएएस अधिकारी मीर मुहम्मद को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का सचिव बनाया गया है।

बता दें कि तिरुअनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जब्त किए गए 30 किलोग्राम सोने के मामले के लेकर ये जांच की जा रही है। इस मामले में एक विदेशी राजनयिक के नाम पर बाथरूम फिटिंग के सामान के साथ एयर कार्गो के जरिये भेजा गया था। इसा मामले में सीएम ने अनभिज्ञता जताई थी। वहीं विपक्ष ने इस मामले की सख्त जांच की मांग की थी। 

Published : 
  • 8 July 2020, 1:23 PM IST