Site icon Hindi Dynamite News

बर्फबारी बनी जानलेवा, अफगानिस्तान में 40 से ज्यादा लोगों की मौत, 76 घायल

अफगानिस्तान में भारी बर्फबारी अब जानलेवा बनती जा रही है। यहां बर्फबारी के चलते अब तक 40 से ज्यादा मौते हो गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बर्फबारी बनी जानलेवा, अफगानिस्तान में 40 से ज्यादा लोगों की मौत, 76 घायल

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में भारी बर्फबारी अब जानलेवा होती जा रही है। अफगानिस्तान में भारी बर्फबारी की वजह कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई है और 76 घायल हो गए है। इस बात की जानकारी सोमवार को अफगानिस्तान के स्थानिय मीडिया ने दी है।

अफगानिस्तान के आपदा प्रबंधन के राज्य मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान के 15 प्रांतों में भारी बर्फबारी से 42 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 76 लोग घायल हो गए है। राज्य मंत्रालय ने आगे कहा कि पिछले 20 दिनों में पूरे अफगानिस्तान में 2,000 से अधिक घर बर्फबारी के चलते नष्ट हो गए हैं।

आपदा प्रबंधन मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, प्रभावित लोगों को आपातकालीन सहायता पहुंचा दी गई है और वो आगे की आपदाओं को रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसके साथ ही  मंत्रालय के डिप्टी इनायतुल्ला शुजा ने कहा कि भारी बर्फबारी के कारण सैकड़ों लोग कई राजमार्गों पर फंसे हुए हैं जिन्हें बचा लिया गया है, बाकी फसे लोगो के बचाव अभियान अभी भी जारी है।

शुजा ने आगे कहा कि वो बर्फबारी से प्रभावित लोगों को आपातकालीन सहायता पहुंचाने के लिए विभिन्न सहायता एजेंसियों के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले, पश्चिमी बडघिस प्रांत में आए दो भूकंपों में भी पिछले सप्ताह 28 लोगों की मौत हो गई थी और 1,000 घर नष्ट हो गए थे।

 

Exit mobile version