Uttar Pradesh: यहां पुलिस ने पकड़ी तस्करी की इतनी शराब कि भर सकते हैं स्वीमिंग पूल

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में तस्करी कर लाई गई करीब 70 लाख रुपये मूल्य की शराब जब्त की गई है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 March 2020, 1:39 PM IST

मुजफ्फरनगर:  उत्तर प्रदेश के शामली जिले में तस्करी कर लाई गई करीब 70 लाख रुपये मूल्य की शराब जब्त की गई है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश-हरियाणा सीमा पर बिदोली जांच चौकी पर एक ट्रक को रोका गया। इसमें से 900 शराब की पेटियां जब्त की गईं।

यह भी पढ़ें: कठुआ में खाई में गाड़ी गिरने से 4 की मौत

उन्होंने बताया कि कैराना से भी 400 पेटी शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा से तस्करी कर लाई गई शराब को बिहार भेजा जाना था। (भाषा)

Published : 
  • 17 March 2020, 1:39 PM IST