Site icon Hindi Dynamite News

सातवें राज्य वित्त आयोग अगस्त में उदयपुर में करेगा बैठक, जानिये इससे बड़े अपडेट

राजस्थान सरकार के षष्टम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव तीन एवं चार अगस्त को उदयपुर प्रवास पर रहेंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सातवें राज्य वित्त आयोग अगस्त में उदयपुर में करेगा बैठक, जानिये इससे बड़े अपडेट

उदयपुर: राजस्थान सरकार के षष्टम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव तीन एवं चार अगस्त को उदयपुर प्रवास पर रहेंगे। इस दो दिवसीय प्रवास के दौरान आयोग स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेगा।

संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन अगस्त को सुबह 11 बजे नगर निगम सभागार में आयोजित होने वाली बैठक में आयोग द्वारा संभाग के सभी जिलों के जिला प्रमुख, जिला कलेक्टर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, समस्त पंचायत समिति प्रधान व विकास अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी।

चार अगस्त को सुबह 11 बजे नगर निगम सभागार में आयोजित होने वाली बैठक में आयोग द्वारा नगर निगम महापौर, संभाग के सभी जिला कलेक्टर, स्थानीय निकाय विभाग उदयपुर के क्षेत्रीय उपनिदेशक, नगर निगम आयुक्त, नगर परिषद के अध्यक्ष, सभापति व आयुक्त तथा नगर पालिका के अध्यक्ष, आयुक्त व अधिशासी अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी। (वार्ता)

Exit mobile version