Site icon Hindi Dynamite News

Siwan Shelter Home: शेल्टर होम से कैसे फरार हुईं 13 लड़कियां? 3 कर्मचारी निलंबित, जानिये पूरी घटना

बिहार के सिवान जिले के जीरादेई प्रखंड स्थित भैंसाखाल बालिका गृह से 13 लड़कियां दीवार फांदकर फरार हो गईं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Siwan Shelter Home: शेल्टर होम से कैसे फरार हुईं 13 लड़कियां? 3 कर्मचारी निलंबित, जानिये पूरी घटना

पटना: बिहार के "सिवान जिले के जीरादेई प्रखंड स्थित भैंसाखाल बालिका गृह से 13 लड़कियों के फरार होने की घटना ने प्रशासन को हिला कर रख दिया। इस मामले में जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया है। फरार हुई लड़कियों की तलाश जारी है, वहीं इस घटना को लेकर लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई है।  

दीवार फांदकर भागीं लड़कियां

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला 21 मार्च की रात का है, जब बालिका गृह में रह रही 13 लड़कियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर दीवार फांदकर फरार होने की योजना बनाई। बताया जा रहा है कि वार्डन और गार्ड की मौजूदगी के बावजूद लड़कियां एक-एक करके भाग निकलीं। इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और तुरंत "संयुक्त जांच दल" का गठन कर मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी गई।  

निलंबन के आदेश जारी 

संयुक्त जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर "ड्यूटी पर तैनात प्रभारी केयरटेकर सुनीता देवी और प्रभारी पीओ कुमारी शिवानी जायसवाल" को "निलंबित" कर दिया गया है। रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से इन दोनों पर लापरवाही और अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया था।

इसके अलावा होमगार्ड सिपाही को भी निलंबित कर दिया गया है, जो उस समय सुरक्षा में तैनात था। जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं।  
 
प्रशासन ने दिए कड़े निर्देश

डीएम ने घटना को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं और भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए बाल संरक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का आदेश दिया है। प्रशासन अब यह सुनिश्चित करेगा कि बालिका गृहों में सुरक्षा चाक-चौबंद रहे और वहां मौजूद कर्मी पूरी जिम्मेदारी से अपने कार्यों का पालन करें। 

Exit mobile version