महराजगंज: मंडल के विज्ञान प्रदर्शनी में सिसवा के सिक्कू रहे अव्वल, बनाई अनोखी बाइक

गोरखपुर में आयोजित मंडलीय विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी में सिसवा के सिक्कू ने प्रथम स्थान हासिल कर नाम रोशन किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 February 2024, 8:22 PM IST

सिसवा (महराजगंज): सिसवा के एक छात्र ने गोरखपुर में 21 फरवरी को विज्ञान व प्रोद्योगिकी परिषद यूपी द्वारा आयोजित हुई विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान हासिल किया। प्रदर्शनी में विजेता रहे सिक्कू निषाद की इस उपलब्धि पर बधाईयों का तांता लग गया। 

यह बनाई अनोखी बाइक
सिक्कू ने प्रदर्शनी में अनोखी स्मार्ट बाइक व हेलमेट बनाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इस कारण इसको प्रथम स्थान हासिल हुआ है।  

प्रदेश में हुआ चयन
अब सिक्कू निषाद का चयन प्रदेश स्तरीय विज्ञान माॅडल प्रतियोगिता में किया गया है। लखनऊ में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 

यहां का है निवासी 
प्रदर्शनी सिक्कू अपने ननिहाल सिसवा कस्बे के वार्ड नंबर 4 में रहकर चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर में 11वीं कक्षा का छात्र है। कुशीनगर के थाना कसया पराटपुर झुहवा के निवासी इसके पिता रमेश निषाद ने बताया कि बचपन से ही सिक्कू काफी होनहार रहा है। 

Published : 
  • 23 February 2024, 8:22 PM IST