उसका बाज़ार (सिद्धार्थनगर): उसका बाज़ार स्थित पुलिस सहायता केंद्र तिराहे पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ये तिराहा उसका से बृजमनगंज, आनंदनगर एवं सिद्धार्थनगर मुख्यालय को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अक्सर देखा जा रहा हैं कि गति अवरोधक नहीं होने के कारण बृजमनगंज से आने वाले वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे हैं और आमजन चोटिल हो जा रहे हैं।
विगत में कई बड़ी घटनायें इस तिराहे पर घटित हो चुकी हैं लेकिन इस पर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि तिराहे से सटे एक प्राथमिक विद्यालय भी है और यह काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका भी है लेकिन न जाने क्यों जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।

