Site icon Hindi Dynamite News

सिद्धार्थनगर: दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान सड़क हादसा, युवक की मौत

यूपी के सिद्धार्थनगर में मूर्ति विसर्जन के दौरान सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिद्धार्थनगर: दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान सड़क हादसा, युवक की मौत

सिद्धार्थनगर: जनपद में रविवार को उसका बाजार थाना क्षेत्र में दुखद घटना सामने आयी है। कूरा नदी के पास मूर्ति विसर्जन (immersing an idol) करके लौट रहे एक युवक (young man) की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत (Dead) हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस (Police) आगे की कार्रवाई (Action) में जुट गई है। घटना की सूचना मिलने पर परिवार में मातम छा गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा उसका बाजार थाना क्षेत्र (Uska Bazar Police Station area) के कूरा नदी के पास का है। मृतक युवक परसाशुकरुल्लाह का निवासी है। 

दुर्गा मूर्ती विसर्जन के दौरान हादसा

जानकारी के मुताबिक गांव के तमाम लोग गाजे बाजे के साथ दुर्गा माता की मूर्ति विसर्जन करने के बाद घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान युवक ट्रक की चपेट में आ गया। साथ के युवक घायल को अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में मातम छा गया। 

पुलिस ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version