Site icon Hindi Dynamite News

सिद्धार्थनगर: सालों से लगातार बिजली के झटके खा रहा शख्स, शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग बेखबर

सिद्धार्थनगर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक व्यक्ति के नाम पर एक बिजली कनेक्शन है लेकिन वह सालों से बिजली बिल के दो-दो झटके झेल रहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिद्धार्थनगर: सालों से लगातार बिजली के झटके खा रहा शख्स, शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग बेखबर

सिद्धार्थनगर: जिले में बिजली विभाग के जिम्मेदारों के लापरवाही के कारनामे सामने आ रहे हैं।बिजली का कनेक्शन एक व्यक्ति के नाम से है लेकिन बिजली का बिल दो आने से पीड़ित काफी परेशान हैं और उसे दो बिजली का बिल भुगतान करना पड़ रहा है।

पीड़ित मुजम्मिल निवासी ग्राम हड़कौली क्षेत्र जोगिया उदयपुर ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया की उसने बिजली का कनेक्शन जिसका न. BT 43524002493 अपने नाम से ले रखा है और इसका खाता संख्या 751606025475 पर जो भी भुगतान था करता चला आ रहा था। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण दो बिजली के बिल आ रहे हैं।और दोनो का भुगतान मुझे करना पड़ रहा।कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन बिजली विभाग के जिम्मेदार टाल मटोल और बहानेबाजी करते रहते हैं। कई सालों से मैं इसकी शिकायत करता चला आ रहा हूं लेकिन मेरी समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

पीड़ित ने बताया की मेरे ही नाम से दूसरा कनेक्शन जिसका न० BT 33724001744 है जो की बिजली विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही से हो गया है।इसका खाता संख्या 751606018151 है।इसका भी भुगतान मुझे करना पड़ रहा है।

पीड़ित ने जल्द से जल्द अपनी समस्या के समाधान की मांग की है।

Exit mobile version