Site icon Hindi Dynamite News

सिद्धार्थनगर: चलती मोटरसाइकिल में विस्फोट, 2 नेपाली नागरिक घायल

यूपी के सिदार्थनगर में शनिवार को मोटरसाइकिल में ब्लास्ट होने की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिद्धार्थनगर: चलती मोटरसाइकिल में विस्फोट, 2 नेपाली नागरिक घायल

सिद्धार्थनगर: जनपद में शनिवार को शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र स्थित कोटिया बाजार के सिहोरवा गांव के पास चलती बाइक में विस्फोट हो गया जिससे बाइक सवार दो नेपाली नागरिक गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल युवकों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र स्थित कोटिया बाजार के सिहोरवा गांव के पास की है।  घायल युवकों की पहचान नेपाल निवासी दुर्गेश और राहुल के रूप में हुई पहचान है। 

 बाइक में हुआ विस्फोट 

जानकारी के अनुसार दोनों युवक विस्फोटक सामग्री लेकर मोटरसाइकिल से नेपाल जा रहे थे। इस दौरान शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव के पास करीब सुबह 10:30 मोटरसाइकिल में विस्फोट हो गया। विस्फोट होने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना की जांच करती पुलिस 

 विस्फोट इतना भीषण था कि लोग आसपास के लोग सहम गए। मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। 

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों नेपाली नागरिक विस्फोटक सामग्री लेकर नेपाल जा रहे थे । 

Exit mobile version