Site icon Hindi Dynamite News

Shreyas Talpade: कॉमिक अभिनय के लिये मशहूर श्रेयस तलपड़े ने जतायी यह इच्छा

बॉलीवुड में अपने कॉमिक अभिनय के लिये मशहूर श्रेयस तलपड़े एक्शन फिल्मों में काम करना चाहते हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Shreyas Talpade: कॉमिक अभिनय के लिये मशहूर श्रेयस तलपड़े ने जतायी यह इच्छा

मुंबई: बॉलीवुड में अपने कॉमिक अभिनय के लिये मशहूर श्रेयस तलपड़े एक्शन फिल्मों में काम करना चाहते हैं। श्रेयस तलपड़े ने अपने कॉमिक अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। एक्शन फिल्मों में काम करने के बारे में पूछे जाने पर श्रेयस तलपड़े ने कहा, “मैं भी एक्शन फिल्मों में काम करना चाहता हूँ।

श्रेयस तलपड़े ने कहा, कौन सा हीरो नहीं चाहेगा कि उसे एक्शन फिल्म करने का मौका मिले। हर एक्टर की कभी न कभी ख्वाहिश होती है कि वह एक जबरदस्त अंदाज में लोगों के सामने पेश हो, लेकिन वैसा कुछ आए तो बात बने न। आई थिंक सिर्फ करने के लिए करने का कोई मतलब नहीं बनता है।”

श्रेयस तलपड़े ने कहा, “यदि ऐसी कोई फिल्म आती है, मुझे अप्रोच की जाती है तो जरूर करूंगा और उसके लिए ट्रांसफॉर्मेशन भी जरूर करूंगा।मेरी तीन फिल्में है सोलो रिलीज रोल वाली हैं। मेरा मानना है कि चीजें आपके करियर में कब चेंज हो जाए पता नहीं चलता। हमें बस ईमानदारी से अपना काम करना चाहिए और जो आता है वह अच्छे से करना चाहिए बाकी नई चीजें भी सीखती रहनी चाहिए।” (वार्ता) 
 

Exit mobile version